Saturday, March 19, 2016

भारत की जनसंख्या चीन से अधिक होगी-India will overtake China In Hindi

indian overtake china

संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2028 तक जनसंख्या 1 अरब 45 करोड़ हो जाकर चीन से भी अधिक होगी। ऐसे में भारत दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश बनेगा।
भारत के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इस समय भारत में कुल जनसंख्या 1 अरब 20 करोड़ को पार कर गई है, जो पूरी दुनिया में कुल जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत भाग बनती है। भारतीय मीडिया ने कहा कि भारत के लिए इनती बड़ी जनसंख्या बोझ सा बन गया है। वर्तमान समय में देश में आबादी का घनत्व प्रति वर्ग कि.मी के दायरे में 382 लोग बसने के स्तर पर पहुंच चुका है, जो चीन के 2.5 गुने के बराबर है। बड़ी जनसंख्या संसाधनों पर बड़ा दबाव बना रही है और शिक्षा एवं अन्य सेवा-क्षेत्रों के सामने भारी चुनौतियां भी खड़ी कर रही है। उदाहरण के लिए रोजगार पर जो दवाब है, वह सहा नहीं जाने के करीब हो गया है। आंकड़ों के अनुसार नौकरी कर सकने की आयु वाले भारतियों में सिर्फ 15 प्रतिशत लोगों को अच्छी नौकरियों के लिए जरूरी कौशल उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment