Saturday, March 19, 2016

जस्टिन बिएबेर-justin bieber In Hindi

justin_Bieber

स्ट्रैटफ़ोर्ड, ओंटारियो, कनाडा में 1 मार्च 1994 में जन्म हुआ है.
बिएबेर को स्कूटर ब्राउन ने २००८ में खोज निकाला था.जिन्होंने उसके वीडियो यूट्यूब पर देखे और आगे चलकर उसके मैनेजर बन गए। ब्राउन ने उनकी मुलाकात अशर से अटलांटा, जोर्जिया में करवाई और बिएबेर को जल्द ही रेमंड ब्राउन मिडिया समूह में शामिल कर लिया गया जो अशर और ब्राउन का समूह है। बाद में बीबेर को आइलैंड रिकॉर्ड्स ने साइन कर लिया जो एल.ए रीड की संपत्ति है.
बिएबेर का पहला पूरा स्टूडियो अल्बम माई वर्ल्ड २.० मार्च २०१० में रिलीज़ किया गया। यह कई देशों में शीर्ष दस स्थानों में और अमेरिका में प्लैटिनम प्रमाणित रहा। इसमें विश्वभर का शीर्ष-दस का गीत “बेबी” शामिल था। “बेबी” का संगीत वीडियो यूट्यूब पर अबतक चर्चा का विषय व सर्वाधिक देखा गया वीडयो है। उनका पहला अल्बम माई वर्ल्ड, जिसे नवंबर २००९ में रिलीज़ किया गया.

0 comments:

Post a Comment