भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार कोहली है. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अच्छे और ऊर्जावान ऑलराउंडर में से एक है विराट कोहली इनका पूरा नाम है.कोहली का घरेलू नाम cheeku है 5 नवम्बर 1988 को वो दिल्ली में पैदा हुए थे .प्रेम और सरोज कोहली विराट कोहली के माता – पिता हैं.दुर्भाग्य से उनके पिता का दिसंबर 2006 में निधन हो गया था विकास उनके भाई है और विशाल भारती और उद्धारकर्ता कॉन्वेंट से उन्होंने अपनी शिक्षा पुरि कि थी. यह मध्यम गति के गेंदबाजी कर सकते हैं जो एक मध्यक्रम के बल्लेबाज है. कोहली मलेशिया में आयोजित 2008 U/19 क्रिकेट विश्व कप में विजयी भारतीय टीम के कप्तान थे.एक विशिष्ट आधुनिक दिन क्रिकेटर विराट कोहली, आक्रामक तरीके से अपने खेल खेलने के लिए जने जते है अपनी भावनाओं और सलिखे से वो इंडिया के महान खिलाड़ियों में से एक बन गए है. IPL-7 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि तरफ से उन्होने खेला है,विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ 86 रन बनाकर एक दिवसीय मैच में 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए है.
14-Oct-2013: को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 52 गेंदों में शतक लगने वाले सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए है उन्होंने सहवाग के 60 गेंद का रिकार्ड तोड़ दिया है.पाकिस्तान के खिलाफ 8 मार्च 2012: में मीरपुर में एशिया कप मैच में 183 का स्कोर बनाया और 28 जनवरी, 2005 के एडिलेड में ब्रायन लारा के 138 गेंद में 156 के रिकॉर्ड को भी तोड़ा .13 मार्च 2012 को एशिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपना शतक बनते हुए भारतीय स्टार विराट कोहली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक के कुछ लोगो में शामिल हो गए है उन्होंने 83 वनडे परि में 80 शतक लगाये है .विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार अपनी पारियों में 2 शतक लगाये है जोस्मे 2 अर्थ शतक शामिल है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 63 और 64 रन .
0 comments:
Post a Comment